Posts

Showing posts from January, 2020

अतीत

   अतीत    फरवरी का पहला सप्ताह...मेरे एक मित्र को एक ग्रीटिंग कार्ड की जरूरत थी शायद कोई खास छूट गया था, छोटे से कस्बे में बमुश्किल 5 या 6 दुकानों वाली बाजार में कही ग्रीटिंग कार्ड मिल नही रहा था सब कार्ड जनवरी तक खत्म हो चुके थे, मुश्किल से एक दुकान पर बचे कुछ कार्डों मे से एक कार्ड जो पसंद भी नही था लेना पड़ा मैं खरीदते वक्त अपने मित्र के साथ था मैंने पूछा इतनी क्या जरूरत है तो उसने कहा कि अगर नही मिलता तो बाहर से किसी भी तरह एक कार्ड मांगना पड़ता चलो मिल गया, बात एक कार्ड की नही है उस भावात्मक दोस्त की है जो एक कार्ड न पाने की वजह से नाराज हो गया था जो आज के मशीनी दौर में शायद देखने को मिले, आज मोबाइल का युग है हमने एसएमएस का दौर भी देखा है जो बहुत कम समय मे खत्म हो गया अब शायद ही कोई एसएमएस भेजता हो, ये केवल बैंकिंग व अन्य सूचनाओ तक ही सीमित रह गया है।    आज के स्मार्टफोन के दौर में मैंने नए साल की पहली सुबह को जब मोबाईल खोला तो मोबाइल पर शुभकामनाओ की बाढ़ सी आ गयी, कई संदेश सालो बात मिले शायद अगली न्यू ईयर के बाद इस बार भी न्यू ईयर पर ही आये थे, मैसेज कि...