एक चर्चित बेमेल शादी/

      देश की सबसे चर्चित सामाजिक रुप से बेमेल शादियों में से एक आईएएस 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी और आईएएस सेकंड टॉपर अतहर हुसैन की शादी बहुत चर्चा में रही थी, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब दोनों की शादी टूटने के अंतिम मोड़ पर है। तलाक की अर्जी जयपुर के एक फैमिली कोर्ट में लंबित है। जिसपर सुनवाई होनी है, दोनों जयपुर में पोस्ट है व लंबे समय से अलग रह रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने तलाक की अर्जी में साथ ना रहने के लिए अपनी सहमति दे दी है। जिस पर सुनवाई होनी है। 

      अब मेरी समझ में यह नहीं आ रहा की ऐसी शादियों को "लव" का नाम देना चाहिए या "जिहाद" का?? टीना डाबी "प्यार" में कामयाब रही या आईएस अतहर "जिहाद" में कामयाब रहे?? मेरे हिसाब से "प्यार" आत्मिक विषय है जो कभी खत्म नहीं हो सकता! जिहाद क्या है इस पर अभी स्टडी कर रहा हूं। लाखों करोड़ों युवाओं को प्रेरणा देने वाले समाज के ऐसे उच्च व बुद्धिजीवी वर्ग के किसी भी कृत्य को मैं निजी नहीं मानता। ऐसी बेमेल शादियां समाज में लिए बेहद खतरनाक हैं। मेरे हिसाब से एक पढ़े-लिखे उच्च समाज से इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती जिससे समाज के लाखों करोड़ों युवा प्रेरणा लेते हों।

©SUNEEL KUMAR
फ़ोटो- सोशल मीडिया से।

Comments

Popular posts from this blog

आरक्षण और वंचित समाज

बेचारा संसद